भाजपा के बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को बयान दिया

 भाजपा के बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को बयान दिया, जिस पर विवाद पैदा हो गया। दरअसल, घोष ने कहा- मीडिया को खबर चाहिए, इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य में अस्थिरता पैदा करने के लिए कहते हैं। घोष पूर्वी मिदनापुर जिले में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने कहा, “वे (तृणमूल कांग्रेस) समस्याएं पैदा करेंगे। हम भी समस्याएं पैदा करेंगे। यह बंगाल की राजनीति का चरित्र है। हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। आपको (पत्रकारों) खबर चाहिए इसलिए हम पार्टी कार्यकर्ताओं से अव्यवस्था बनाने को कहते हैं।”


दिलीप घोष के बयान के बाद विभिन्न विपक्षी दलों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। संसदीय मामलों के राज्यमंत्री और टीएमसी नेता तपस रॉय ने कहा, “लोगों ने भाजपा को सभी राज्यों से बाहर कर दिया है। वे बंगाल में हिंसा के माध्यम से अपना नियंत्रण चाहते हैं। वह (घोष) बंगाल की राजनीतिक संस्कृति के बारे में नहीं जानते हैं।” वहीं, माकपा विधायक सुजान चक्रवर्ती ने कहा, “जनता इस प्रकार की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करती है। दिलीप घोष मूर्खों की तरह बातें करते हैं ताकि विवाद में बने रहें।”


दिलीप घोष पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं


यह पहली बार नहीं जब दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है। पिछले महीने घोष ने कहा था कि विदेशी गायें गौमाता नहीं, आंटी हैं। भारतीय गायों के दूध में सोना होता है जबकि विदेशी गायों में इसकी कमी होती है। अगस्त में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि यदि तृणमूल कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मी आप पर हमला करते हैं तो आप उनकी पिटाई कर देना। डरने की जरूरत नहीं है और यदि कोई समस्या उत्पन्न हुई तो पार्टी मदद करेगी।