मप्र के अब्दुल ताहिर 12 साल से स्पेशल चिल्ड्रेन के लिए चला रहे हैं स्कूल
भोपाल , 7 फरवरी | मध्य प्रदेश निवासी अब्दुल ताहिर एक सक्षम कारोबारी हैं। इसके साथ साथ ताहिर स्पेशल चिल्ड्रेन (बच्चों) के लिए बीते 12 सालों से एक स्कूल चला रहे हैं। स्कूल में किसी भी बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाती है। ताहिर के अनुसार, दुनिया में तुम क्या काम करके जाओगे वो मायने रखता है। दरअसल ताहिर …